PM मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस बुजुर्ग ने शुरू की सद्धवाना यात्रा- To make PM Modi prime minister, this elderly person started the journey

2019-05-01 12

राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनावी रण में तूफानी दौरे करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी की जयपुर में रैली है. बीजेपी के स्टार प्रचारक व सर्वाधिक रैलियां करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के देश भर में लाखों की संख्या में प्रशंसक मौजूद है. ऐसे ही पीएम मोदी के एक निराले प्रशंसक से भी हैं जो जीवन के 75 वें बसंत में और इस चिलचिलाती धूप में सिरोही जिले के रहने वाले कालूराम रावल प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रचार करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि वह अभी तक वह करीब 30 हजार से भी ज्यादा किलोमीटर की सद्धवाना यात्रा कर चुके हैं. वहीं साइकिल पर सवार कालूराम रावल देशभर में पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने की चाह के लिए जयपुर पहुंचे.

Videos similaires