दतिया: अब मतदाताओं को धूप में खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा अपनी बारी आने का इंतजार
2019-05-01
170
दतिया जिले में इस बार चुनाव आयोग ने दो नई पहल की शुरुआत की है. एक हर ब्लॉक में एक क्यूलेस मतदान केंद्र बनाया जाएगा और दूसरा ये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में जीपीएस लगेगा.