नागौर सीट पर घमासान तेज, राजपूत समाज ने ज्योति मिर्धा को समर्थन करने का किया दावा- Rajput community will support Jyoti Mirdha in nagaur loksabha seat

2019-05-01 914

राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर चुनावी घमासान दिनोदिन तेज हो रहा है, जहां पिछले दिनों बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में कुचामन मे हुई बैठक में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन करने का आह्वान किया था. वहीं मंगलवार को डीडवाना में राजपूत समाज की हुई बैठक में जिले के विभिन्न इलाकों के राजपूत समाज के लोग शामिल हुए. बैठक के बाद पीसीसी सदस्य श्यामप्रताप सिंह ने दावा किया कि राजपूत समाज ज्योति मिर्धा को समर्थन करेगा.

Videos similaires