मध्य प्रदेश में शाजापुर शहर के नई सड़क इलाके में देर रात मंगलवार को अचानक शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिजली के तारों से चिंगारियां निकलने लगीं. बिजली के तारों से आग के साथ शोले बरसने लगे. पूरा नजारा ऐसा लग रहा था मानो कोई आतिशबाजी कर रहा हो. सड़क से गुजर रहे जिस बजी शख्स ने ये नजारा देखा वो दहशत में आ गया. वहीं सूचना देने के काफी देर बाद भी विद्युत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे. बहरहाल, बिना आंधी तूफान या बारिश के बिजली के तारों में इस तरह फॉल्ट होना बिजली अमले के मेंटेनेंस की पोल खोल रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र की दो दुकानों में शॉट सर्किट से आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें लोगों का लाखों का नुकसान हुआ था.