मुंबई से गोरखपुर घर संभालने पहुंचीं रवि किशन की पत्नी, कही ये बात

2019-04-30 1

ravi kishan wife reached gorakhpur for elections campaign

गोरखपुर। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि चौथे चरण में भी मोदी और योगी जी की लहर नहीं, बल्कि सुनामी दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बंपर वोटों से जीतकर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अब तक के चुनाव में भाजपा की सुनामी दिखाई दे गई है। बता दें, रवि किशन पत्नी प्रीति के साथ गोरखपुर पहुंचे हैं, उनका है कि प्रीति अब यहां पर उनका घर संभालेंगी। उन्होंने कहा कि बंपर वोटों से उनकी जीत हो रही है।


Videos similaires