बागपत की टॉपर बेटी तनु तोमर का सैकड़ों लोगों ने किया जोरदार स्वागत, जुलूस निकालकर की ये अपील

2019-04-30 3

UP Board 12th topper tanu tomar feliciated in the city

बागपत। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में टॉपर तनु तोमर के स्वागत में आज सैकड़ों स्कूली बच्चों ओर समाज के गणमान्य लोगों ने जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में मौजूद स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो आदि स्लोगन बोले ओर समाज के लोगों से अपील करते हुए एक-एक बच्चे को जरूर पढ़ाने की बात कही। जुलूस के दौरान शहर इंस्पेक्टर राकेश कुमार समेत कोतवाली में मौजूद समस्त पुलिस स्टाफ ने टॉपर तनु तोमर का माला पहनाकर स्वागत किया।


Videos similaires