हरिद्वार में एक आश्रम की तीसरी मंजिल से कूदकर प्रेमी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने की ये तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गई. बता दें कि गुजरात से फरार होकर एक प्रेमी युगल हरिद्वार आया था, जिसके बाद प्रेमी नाबालिक प्रेमिका और उसकी सहेली को लेकर द्वारिका से हरिद्वार के एक आश्रम में पहुंचा था. वहीं घर से फरार प्रेमी युवक की तलाश में सोमवार को गुजरात पुलिस चिंतामणि आश्रम में दबिश दी थी. पुलिस को देखकर घबराए युवक ने आश्रम की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद युवक की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान 28 वर्षीय मुरबा के रूप में की गई है, जो कि गुजरात का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ में जुटी है.