बगदाद. आतंकी संगठन आईएस के सरगना अबु बकर अल-बगदादी का पांच साल बाद पहली बार वीडियाे सामने आया। इससे उसके जिंदा हाेने की अटकलें शुरू हाे गई हैं। सोमवार को आईएस ने एक वीडियाे जारी किया, जिसमें बगदादी काे दिखाया गया। अभी साफ नहीं है कि यह वीडियो कब शूट किया गया। इसके अलावा कथित तौर पर आईएस सरगना का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए धमाकों को आईएस के आखिरी गढ़ बगाैज में मारे गए आतंकियों का बदला बताया है। इन धमाकों में 253 लोग मारे गए थे।