पानी के छिड़काव की मांग को लेकर खूनी संघर्ष

2019-04-29 993

धनबाद. झरिया के भौंरा चार नंबर स्थित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में पानी के छिड़काव की मांग को लेकर सोमवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है जिन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि धूल उड़ने से परेशान लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों से पानी छिड़काव की मांग की जिसके बाद आउटसोर्सिंग में कार्यरत कुछ लोगों ने स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वहीं मौके पर एसपी, डीएसपी, एसडीएम, एसडीओ कैंप कर रहे हैं।