गांव में आई ऐसी आपदा कि देखते-देखते राख हो गए 40 से ज्यादा घर

2019-04-29 144

more than 40 houses burnt in the village


गांव में आई ऐसी आपदा कि देखते-देखते राख हो गए 40 से ज्यादा घर
अमेठी। रविवार को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में भयानक आग लग गई। ग्रामीणों की माने तो आग की तबाही में 40 से ऊपर मकान जलकर राख हो गए हैं। इतने बड़े हादसे में फायर कर्मियों की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई। घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने से ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भर-भरकर आग पर काबू पाया।

Videos similaires