इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया। राजबाड़ा से रैली के रूप में समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे संघवी ने नामांकन के बाद कहा कि इंदौर की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है और उनकी जीत निश्चित है। संघवी ने कन्हैया कुमार से इंदौर में प्रचार करवाने की बात भी कही। वहीं राजबाड़ा पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। गर्मागर्म माहौल और जोरदार नारेबाजी के बीच दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी हुई।