मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट में से एक है छिंदवाड़ा.ये न कमल ना कांग्रेस सिर्फ कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है. कमलनाथ यहां से नौ बार जीत दर्ज कर बीजेपी के लिए नो एंट्री ज़ोन कर रखा है. सिर्फ एक बार का चुनाव छोड़ दें तो यहां पर सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ का ही डंका बज रहा है. इस सीट से इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं. नकुल का मुकाबला बीजेपी के आदिवासी नेता नत्थन शाह से है.लेकिन जूनियर कमलनाथ की इस सीट पर मजबूत दावेदारी के पीछे बड़ा चेहरा सीनियर कमलनाथ का ही है.