जसमुद्दीन अंसारी के हौसले से हारे नक्सली

2019-04-29 983

रांची. 1999 का अक्टूबर का महीना...करीब चतरा जिले के 3 लाख वोटरों वाले सिमरिया इलाके में अभी कुछ ही दिन पहले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। तत्कालीन बिहार राज्य में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग लोकसभा सीट का हिस्सा हुआ करता था। पूरा इलाका नक्सलियों के प्रभाव में था...ऐलान हुआ था कि कोई मतदान न करें। मगर सिमरिया के कामता गांव में जसमुद्दीन अंसारी पर ये ऐलान बेअसर था।