मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ डाला वोट

2019-04-29 2,503

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में राजस्थान के पहले चरण में सोमवार को शुरू हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद रहे। इसके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सुबह वोट डालने झालावाड़ के हाइकिंग बोड कॉलोनी में वोट डालने पहुंची। वहीं, जोधपुर से उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी परिवार के साथ वोट डाला। गौरतलब है कि  इन सीटों पर 115 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजकुमारी दीया कुमारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

Videos similaires