जयपुर. राजस्थान में पहले फेज की वोटिंग के दौरान लोगों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। बारां में एक बूथ पर दुल्हन ससुराल जाने से पहले वोट डालने पहुंची। कोटा में भी दुल्हा-दुल्हन दोनों वोट डालने पहुंचे। वहीं, अजमेर उत्तर के बोराज गांव में गाजे बाजे के साथ पूरा गांव वोट देने पहुंचा। गौरतलब है कि राजस्थान में आज 13 सीटों पर मतदान हो रहा है।