सलमान ने शूटिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया

2019-04-29 3,943

महू/इंदौर. यहां सेना की आर्मी मार्क्समेनशिप यूनिट में चल रही 62वीं नेशनल चैंपियनशिप बिग बोर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने रविवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 43 डिग्री तापमान में रेंज पर बने टीनशेड के नीचे प्रोन इवेंट में 60 मिनट तक सतत 300 मीटर दूर टारगेट पर निशाना साधा। सलमान के साथ 6 प्रतिभागियों ने निशानेबाजी की। एक साथी निशानेबाज ने सलमान से ज्यादा अंक बनाकर कहा - सर आपसे ज्यादा अंक बनाए हैं। सलमान ने पूछा- कितने साल से प्रैक्टिस कर रहे हो। उसने कहा- 11 साल से। सलमान ने कहा- मैं अभी नया हूं, अगली बार आपसे ज्यादा अंक बनाकर बताऊंगा।

Videos similaires