हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आशीष चौधरी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के गांव जरल के निवासी आशीष ने एशियन चैंपियनशिप बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. घर पहुंचने पर परिवार और गांव के लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका भव्य स्वागत किया. सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचने पर आशीष चौधरी को शॉल-टोपी पहना कर सम्मानित भी किया गया. सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने आशीष को पुष्प गुच्छ भेंट किया. आशीष की सफलता के बारे में उनकी मां दुर्गा देवी ने कहा कि मुझे बेटे की सफलता पर बहुत नाज है.