बॉलीवुड डेस्क. हाल ही में शाहरुख खान दुबई में मौजूद थे। जहां वो कल्याण ज्वैलर्स पहुंचे। यहां उनकी खूब मेहमान नवाजी की गई। इस मेहमान नवाजी की सबसे खास बात थी शाहरुख की कॉफी। शाहरुख को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हीं की तस्वीर बनीं हुई कॉफी उन्हें सर्व की गई। उन्होंने खुद इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख मजे से कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। इसंटाग्राम पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है।