बाघापुराना में 15 मिनट में 4 एकड़ गेहूं की फसल खाक

2019-04-28 1,455

मोगा. मोगा जिले में शनिवार को 219 एकड़ में आग लग जाने के बाद भारी तबाही हुई। इसमें गेहूं की फसल भी थी, वहीं नाड़ (कंबाइन से फसल काटने के बाद के अवशेष) भी शामिल थे। कहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोग आग पर काबू पा चुके थे तो कहीं फायर ब्रिगेड की टीम के साथ लोगों ने ट्रैक्टरों वगैरह की मदद से आग बुझाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर ऊपर भेज दी है। इनमें से एक घटना का वीडियो भी सामने आया है।



 



मोगा जिले के गांव रौली में शनिवार को अचानक गेहूं की फसल को आग लग गई। गांव के किसानों ने मोगा फायर ब्रिगेड को फोन किया और उससे पहले खुद ही आग को काबू करने के प्रयास किए, लेकिन इन प्रयासों के बावजूद करीब 200 एकड़ फसल व नाड़ जल गई। तहसीलदार लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर पंजाब सरकार को जल्द भेजने के लिए निर्देश दे दिए हैं।



 



दूसरी घटना बाघापुराना कस्बे की है। यहां मुदकी रोड पर दोपहर 1 बजे के करीब 4 एकड़ गेहूं की फसल व 8 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कर्मपाल सिंह पुत्र रजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने घरवालों के साथ घर पर था। अचानक उन्हें शोर सुनाई दिया कि उनके घर की साथ लगती गेहूं की फसल को आग लग चुकी है। लोगों की मदद से जैसे तैसे आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग का प्रकोप इतना तेज था कि देखते ही देखते 4 एकड़ फसल जल गई। आग का भयावह रूप देखते हुृए स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सूचित किया गया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Videos similaires