26 अप्रैल को हांगकांग में आयोजित एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले रोहित ओझा आज बीकानेर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने रोहित ओझा का गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान शहर में जगह-जगह लोगों ने रोहित का फूलमाला से अभिनन्दन किया. बीकानेर के रोहित ओझा ने हांगकांग में आयोजित एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 4 गोल्ड मेडल जीते है. गोल्ड मेडल जीतकर रोहित ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. रोहित ओझा के ट्रेनर अजयसिंह चौहान का कहना है कि रोहित ने लगातार 4 गोल्ड हासिल किए है, इससे पहले भी नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में रोहित ने गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए हुए है. गोल्ड मेडल लेकर रोहित ओझा के अपने घर बारहगुवाड़ चौक में पहुंचने पर लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाईयां बांटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया