लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें और लोकतंत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करें, इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से दौसा लोकसभा क्षेत्र में सतरंगी सप्ताह का शुभारंभ किया गया है. सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन शहर के सब्जी मंडी मौजूद गणेश मंदिर में बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख बैंड वादको को बुलाया गया और उनके माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया. इस दौरान गणेश मंदिर में आए लोगों को वोट के गीत एवं बैंड की धुन के माध्यम से 6 मई को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जी एल शर्मा मौजूद रहे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई.