ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी बाइपास पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार हांडा सीटी कार में अचानक आग लग गई। कुछ पलों में कार आग का गोला बन गई। बोनट से चिंगारी निकलती देखकर कार सवार दो लोग कूदकर भाग निकले। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आग को बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन समय पर नहीं पहुंचने के कारण कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।