WC 2019: Will Virat Kohli's team India win World Cup? Here's what astrologer says | वनइंडिया हिंदी

2019-04-27 353

The 12th edition of the ICC Cricket World Cup is knocking at the door and simply the whole cricket world are predicting the winners on their own way. But the biggest prediction came from Mumbai based famous astrologer Greenstone Lobo. He predicted India not to win the World Cup this time.Team India won’t win the World Cup this year, Lobo said while predicting the outcome of team India in the upcoming World Cup.

इस साल का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा और इसके लिए भारत सहित सभी 10 देशों ने टीमों का ऐलान कर दिया गया है, 30 मई से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है. टीम को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है, साथ ही उसके पास वर्ल्ड कप जीता चुके कप्तान एमएस धोनी भी हैं, लेकिन मशहूर ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो का मानना है कि इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया को निराशा हाथ लग सकती है।

#ICCWorldCup2019 #AstrologerLobo #IndianTeam