अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा-बसपा गठबंधन के रामपुर से प्रत्याशी आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम खान एक सभा को सम्बोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभा में मौजूद लोगों को आजम खान धर्म और जाति के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. वायरल वीडियो रामपुर के कोतवाली शाहबाद के सैफनी का है, जहां 25 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सपा नेता आज़म खान भी पहुंचे थे.