VIDEO: नेताओं को सता रही सुरक्षा की चिंता, बढ़ी बुलेटप्रूफ गाड़ियों की डिमांड

2019-04-27 81

चुनाव में नेताओं की तरफ़ से बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. आतंकी हमलों और नक्सली ख़तरे को देखते हुए कई नेता अपने लिए बुलेटप्रूफ गाड़ियां तैयार करवा रहे हैं और ये गाड़ियां पंजाब के जालंधर में तैयार हो रही हैं, जहां NEWS18 की टीम पहुंची. वर्कशॉप में गाड़ियों को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी लगे थे. चुनाव की वजह से एक वक्त में 10 से ज्यादा बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ तैयार हो रही हैं. सामान्य कार को बुलेटप्रूफ बनाने में तीन महीने से ज्यादा का वक़्त लगता है. इसके अलावा एक बुलेटप्रूफ गाड़ी के लिए 5 लाख से 50 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. बुलेटप्रूफ गाड़ियों को तैयार करने वाली कंपनी का दावा है कि IED विस्फोट और AK-47 का इन पर असर नहीं होता. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बारुदी सुरंग जैसे हमलों से बच निकलने में भी ये गाड़ियों कामयाब होती हैं.

Videos similaires