बिलासपुर. अपहरण के 128 घंटे बाद घर लौटे मासूम ने आपबीती सुनाई। उसने माता-पिता को बताया कि यहां से ले जाने के बाद कमरे में बंद कर दिया। उसके साथ एक युवक था जो चौबीसो घंटे रहता था। खाने के लिए केवल दो टाइम बिस्किट देता था। वह जब घर जाने के लिए कहता तो मारपीट करता था।