प्रदेश में चल रहे चुनावी घमासान के बीच उदयपुर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सीएम के बदलने की बात कही है. कटारिया का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी की 21 संसदीय सीटों पर जीत के बाद अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं होंगे. कटारिया ने कहा कि 23 मई को प्रदेश की 25 सीटों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस खुद ही गहलोत को बदल देगी. उदयपुर में पार्टी कार्यालय पर प़त्रकारों से रूबरू होते हुए कटारिया ने कहा कि अभी बांसवाडा की सीट पर बीटीपी से हमारी कड़ी टक्कर है, जबकि 12 सीटों पर हम अच्छी स्थिति में है.