करीब 6 घंटे ठप रहने के बाद ठीक हुआ एअर इंडिया का सर्वर

2019-04-27 352

एअर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया है कि सिस्टम ठीक हो गया है. SITA सर्वर डाउन होने की वजह से भारत समेत दुनिया भर की उड़ानें शनिवार सुबह 3:30 बजे से प्रभावित हुई थीं. अश्विनी लोहानी ने बताया कि सर्वर में हो रही मेंटेनेंस की वजह हमारा सिस्टम डाउन हो गया. हम यात्रियों को हुई असुविधा के प्रति खेद जताते हैं. फिलहाल उड़ानें 2 घंटे की देरी से चल रही हैं लेकिन हम उम्मीद जताते हैं कि शाम तक ये पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी. इस बीच हम यात्रियों को स्नैक्स दे रहे हैं.

Videos similaires