धूं-धूंकर जल रहा पूरा जंगल, वन विभाग भी बुझाने में विफल

2019-04-27 72

छत्तीसगढ़ के कोरिया वन मंडल में आने वाले सोनहत और मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के बहराशी, कुंआर पुर, बिहारपुर परिक्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अब तक कई हैक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं. कोरिया और मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में इन दिनों कई क्षेत्रों में आग लगी हुई है. वहीं करवा बीट के भी कई कंपार्टमेंट में कई जगहों पर आग लगी हुई है. इसके अलावा सोनहत वन परिक्षेत्र के तंजरा, पार्क परिक्षेत्र के आनंदपुर, गोयनी व देवगढ़ रेंज के अकलासरई के कई जंगलों में साल के पेड़ आग की चपेट में आ चुके हैं. दरअसल, इन दिनों ग्रामीण महुआ संग्रहण का कार्य कर रहे हैं. यही वजह है कि कुछ ग्रामीण महुआ संग्रहण के पहले वहां पड़े सूखे पत्तों को साफ करने के बाद उसमें आग लगा देते हैं. आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल जाती है.

Videos similaires