झांसी में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी चौराहे पर रेस्टोरेंट में अचानक हुए तेज धमाकों के बाद लोगो में भगदड़ मच गई. भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में रेस्टोरेंट में सिलेंडरों के फटने से धमाके होने लगे. तेज धमाकों के बाद आस पास आग की लपटें फैल गई. सिलेंडरों में हुए ये धमाके कैमरे में कैद हुए हैं. लोगों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही काफी नुकसान हो गया. जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में लगी आग की चपेट में आस पास के कई मकान भी आ गए. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.