Gear Up: जानें क्यूं बंद कर रही है मारुति डीजल कारें

2019-04-27 1

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बड़े अनाउंसमेंट के तहत अपनी डीजल कारों को बंद करने की घोषणा की है। 1 अप्रैल 2020 से मारुति सुजुकी डीजल कारों को नहीं बेचेगी। इस कंपनी ने मारुति जेन में सबसे पहले 1998 में डीजल इंजन लगाया था और ये कंपनी अपने 8 मॉडल में डीजल इंजन ऑफर करती है। इस विडियो मेंदेखें पूरी ख़बर।