जब गृहमंत्री की बेटी को छुड़ाने के लिए छोड़े गए आतंकी

2019-04-26 10,165

आज के चुनावी किस्से में बात देश के पहले गृहमंत्री की....जिसके शपथ लेते ही उसका परिवार मुसीबतों में घिर गया... जिस पर विपक्ष के नेता ने कहा कि अपहरण के दौरान गृहमंत्री की बेटी के लिए खाना घर से जाता था।