NHAI के टोल प्लाजा पर ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल

2019-04-26 548

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बंडोल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में टोलकर्मी ट्रक चालक को बेरहमी से डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा में टोलकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालक से विवाद हो गया था, जिसके बाद टोलकर्मियों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए ट्रक चालक के साथ खूब मारपीट की. गौरतलब है कि NHAI के अलोनिया टोल प्लाजा के कर्मचारी आए दिन इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन बंडोल पुलिस हर बार इन टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की जहमत उठाने से परहेज करती है. वहीं इस घटना के एक बार फिर से सामने आने के बाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है.

Videos similaires