कोरबा. जिले में ग्राम बताती कोरकोमा के जंगल में गुरुवार को ग्रामीणों ने विलुप्त प्रजाति का सांप किंग कोबरा देखा। लोग उसे पत्थर मार रहे थे। उसकी लंबाई 12 फीट है। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे स्नेक मैन अविनाश यादव किंग कोबरा को काबू कर घर ले आए। घायल किंग कोबरा के इलाज की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम पहुंच गई।