दलित दुल्हे ने पुलिस से सुरक्षा मांगी

2019-04-25 995

इंदौर. एक दलित दुल्हे ने अपनी बारात को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई है। गुरुवार को इंदौर स्थित एसएसपी कार्यालय में शिप्रा के तोड़ी गांव के दीपक परमार पहुंचे। उन्होंने अपनी बारात के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने का आवेदन एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को सौंपा।



 







शुक्रवार 26 अप्रैल को दीपक की बारात है। दलित वर्ग में आने वाले दीपक ने एसएसपी को बताया कि तोड़ी गांव में जातिवाद के चलते उसे बारात निकालने, घोड़ी पर चढ़ने और मंदिर के दर्शन करने से उंची जाति के लोगों द्वारा रोका जा रहा है। एसएसपी ने दीपक और उसके साथ आए समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।