दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे प्रदेश में चुनाव हो गए हैं. अब हम लोगों की ड्यूटी अन्य प्रदेश में लगी है. उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को वे जबलपुर जा रहे हैं, जहां पर उनका कार्यक्रम है. बघेल ने कहा कि 26 अप्रैल को उनका उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यक्रता हैं, जहां पर उनकी ड्यूटी लगेगी वे वहां पर जाएंगे.