डिंपल ने मायावती के छुए पैर

2019-04-25 1,031

कन्नौज. बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के लिए कन्नौज में वोट मांगे। अखिलेश व डिंपल ने मायावती को चांदी से बना हाथी भेंट किया। इस पर डिंपल की फोटो छपी थी। डिंपल ने बसपा प्रमुख मायावती का पैर छूकर जीत का आशीर्वाद भी लिया। मायावती ने बड़े प्यार से डिंपल के सिर पर हाथ रखकर जीत का अशीर्वाद दिया। कन्नौज में बसपा और सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह दिखाने की भरपूर कोशिश की गई कि यह गठबंधन सिर्फ चुनावी गुणा गणित से नहीं बल्कि दिल से बनाया गया है।

Videos similaires