BS6 इंजन वाली ऑल्टो 800 भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसमें आपकोबीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा।यह कार 2205 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसके साथ ही इसका इंजन 47 बीएचपी की शक्ति व 69 एनएम टॉर्क देता है । नएडिजाइन के साथ इस कार मेंएबीएस-ईबीडी, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइएइस विडियो में जानें कि और क्या है खास इस नयीऑल्टो 800 में ।