दौसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा ने किया लालसोट उपखंड में प्रचार

2019-04-25 514

लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट भी हॉट सीट बनी हुई है, यहां दो महिला प्रत्य़ाशियों में टक्कर है. बुधवार को दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा लालसोट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहीं. इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी मौजूद रहे. करीब दो दर्जन ग्राम पंचायत मुख्यालयों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा व उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के सामने गिनाया. साथ ही कांग्रेस की प्रस्तावित न्याय योजना से गरीबों का हित होने की बात भी कही.

Videos similaires