गोंडा में लकड़ी के गोदाम में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. गोदाम में रखी लकड़ी खाक हो गई और खूंटे से बंधे गाय और बछड़े भी जलकर मर गए. घटना कर्नलगंज थाने के कटरा बाजार आनंद हॉस्पिटल के पास की है. आग इतनी भीषण थी कि आस पास के मकान भी उसकी चपेट में आ गए. साथ ही बगल में कजारिया टाइल्स के शोरूम और पेंट की दुकान में भी आग फैल गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग में गोदाम और दुकान के मालिक के लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जबकि एसपी सिटी बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने से भी आग लगने की संभावना जता रहे हैं.