Gear Up: Baleno नेक्सट जेन स्मार्ट हाइब्रिड के साथ लॉन्च

2019-04-25 1

बलेनो को नेक्सट जेनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्‍च किया। अब बीएस 6 इंजन के साथ बिकेगी बलेनो जिसमें 12 लीटर वाला ड्यूलजेट, ड्यूल वीवीटी बीएस 6 पेट्रोल इंजन के साथ नेक्सट जेन स्मार्ट हाइब्रिड लगा है। येनेक्सट जेन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी लिथियम ऑयन बैट्री के साथ मिलकर बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी। इस कार कीकीमत 558 लाख से लेकर 890 लाख रुपये है तो आइए जाने और क्या है खास इस कार में।