सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार चरम पर है. बुधवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट का हेलीकॉप्टर पिपलाई में उतरा, जहां कांग्रेस विधायक इन्दिरा मीना सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. पायलट ने पिपलाई मे जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीना के समर्थन मे वोट मांगे. पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और कांग्रेस अपने वादे निभा रही है . कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए पायलट ने राष्ट्रहित में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. पायलट ने नोटबंदी-कालाधन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर 72000 रुपए देने के वादे का भी जिक्र किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुवे कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीना ने भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को बाहरी बताते हुए स्थानीय प्रत्याशी को ही जिताने की अपील की. इस अवसर पर स्थानीय विधायक इन्दिरा मीना, जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा व पूर्व विधायक नवल किशोर मीना सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.