बूंदी शहर के नैनवा रोड पावर हाउस के सामने खड़ी स्कूल वैन में गैस रिफलिंग करते समय अचानक आग लग गई. वैन जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. वैन में आग लगने के संबंध में आसपास के लोगों की ओर से नगर परिषद और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया. तब तक वह वैन पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना के संबंध में आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के चितौड़ रोड स्थित सेंटपॉल स्कूल के बच्चों को छोड़कर चालक ने नैनवा रोड पर पावर हाउस के सामने वैन खड़ी कर गैस रिफिलिंग करना शुरू किया. तभी गैस किट के फट जाने से बड़े जोर का धमाका हुआ. जिसके बाद उक्त वैन धू-धू कर जलने लगी, गनीमत थी कि वैन खाली थी.