गांव की महिलाओं ने दुष्यंत का इस अंदाज में स्वागत, बस खड़े-खड़े मुस्कुराते रहे

2019-04-24 29

हिसार। हिसार लोकसभा से नामांकन भरने के बाद जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला प्रचार में जुटे हुए हैं। बुधवार को वे हिसार के बरवाला कस्बे के भगाना गांव में पहुंचे। यहां गांव में महिलाएं टोली बनाकर खड़ी थी, जैसे ही दुष्यंत वहां पहुंचे तो महिलाओं ने हरियाणवी लोकगीत गाने शुरू कर दिए। कुछ महिलाएं झूमने भी लगी। ये मंगल गीत दुष्यंत के लिए गाए जा रहे थे। लोकगीत सुनकर दुष्यंत खड़े-खड़े मुस्कुराते रहे।