राहुल गांधी के लिए वोट मांगने अमेठी पहुंचे हार्दिक पटेल

2019-04-24 186

अमेठी.  गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बुधवार को पहली बार अमेठी पहुंचे। हार्दिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए बुधवार को कहा कि पांच सालों के बाद बनारस की जनता मोदी से इतनी त्रस्त है कि इस बार का चुनाव वह जरूर हारेंगे।  



 





हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी के लिऐ वोट मांगने पहुंचे हार्दिक ने तिलोई के सिंहपुर स्थित आहोरवा भवानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही।