रेडलाइट एरिया से गायब हुई सेक्स वर्कर, हाईकोर्ट में पेश हुए DM, एसएसपी!

2019-04-24 9

मेरठ के कबाड़ी बाजार स्थित रेड लाइट एरिया, जहां कभी सड़कें आबाद रहती थी. रेडलाइट एरिया में आने वाले लोगों की निगाहें बरबस ऊपर की ओर उठ जाया करती थी. ऊपर कोठों की खिड़कियों से झांकती सेक्स वर्कर. लेकिन आज इन कोठों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मेरठ का यह रेड लाइट एरिया अब मेरठ प्रशासन के गले की फांस बन गया है. भले ही अधिकारी तमाम दावे कर रहे हों, लेकिन पुलिस-प्रशासन पुरानी रिपोर्ट से कैसे आंख बंद कर सकते हैं.

Videos similaires