प्रियंका ने कहा- जीएसटी की वजह से बंद हो गई लोगों की दुकानें, यूपी में लोग प्रताड़ित और दुखी हैं

2019-04-24 827

priyanka gandhi meets shopkeepers and traders in amethi

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पहुंची थीं। यहां उन्होंने अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से राहुल के लिए वोट मांगा। मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वह जहां—जहां दौरे पर जा रही हैं, वहां लोग रुष्ट हैं, प्रताड़ित हैं और दुखी हैं। सामने एक दुकान की ओर इशारा करते हुए कहा इनसे पूछिए जीएसटी की वजह से इनकी दुकान बंद हो गई है। प्रियंका ने कहा कि लोग बहुत दुखी हैं, उसका नतीजा चुनाव में दिखेगा।

Videos similaires