congress candidate ummed singh nishad nomination paper rejected
अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में कांग्रेस (congress) को यूपी में बड़ा झटका लगा है। यहां फूलन देवी (Phoolan Devi) की सियासी विरासत को बचाने के लिए अंबेडकर नगर से चुनावी मैदान में पति उम्मेद सिंह निषाद (ummed singh nishad) का पर्चा जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है। पर्चा खारिज करने के पीछे नामांकन पत्र में त्रुटि बताई गई है। कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद का नामांकन खारिज होने के बाद जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।