इंदौर. यहां गांधी नगर थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव कर चक्काजाम किया। पुलिस जाम हटाने आई तो पथराव कर दिया। सूचना के बाद मंत्री जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राहत राशि देने की घोषणा की। पटवारी के जाते ही परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया।