राजस्थान के कोटा थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर भालू का कुनबा नजर आया. दरअसल, मंगलवार की रात दो भालू थर्मल प्लांट के क्लेरिफायर यूनिट के पास देखे गए हैं. इससे अब थर्मलकर्मी प्लांट में रात के समय काम करने से डर रहे हैं. उन्हें ये डर है कि ये भालू कभी भी किसी भी समय उनपर हमला बोल सकते हैं. भालू के कुनबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ह. प्लांट के क्लेरिफायर के पास मंगलवार रात 8 से 9 बजे के बीच इन्हें देखा गया था. बता दें कि थर्मल पावर प्लांट में 1240 मेगावाट बिजली उत्पादित होती है, जहां के कर्मचारियों ने यह वीडियो अपने मोबाइल फोन में बनाया है. थर्मल कर्मचारियों के मुताबिक प्लांट में पिछले 3 वर्षों से भालू का कुनबा दिखाई दे रहा है, लेकिन थर्मल प्रशासन इसमें उदासीनता दिखा रहा है. थर्मल कर्मचारियों की मांग है कि भालू को जल्द से जल्द पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए. (रिपोर्ट: अर्जुन अरविंद)